SECR Recruitment 2022 | 1033 Posts | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती

SECR Recruitment 2022 – Apply Online for 1033 Apprenticeship Vacancies @ secr.indianrailways.gov.in

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway (SECR)) द्वारा 1033 पदों की भर्ती के लिए Official Notification जारी किया है। यह भर्तीयां Apprenticeship आद‍ि के पदों पर की जायेंगी।

इन पदों पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार 24th May 2022 तक Online Form भर सकते हैं। लेकि‍न इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्‍मीदवारों को अपनी पात्रता (Eligibilty) सुन‍िश्‍च‍ित करनी होगी।

पात्रता (Eligibility) से संबंध‍ित जानकारीयां जैसे शैक्षण‍िक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन क‍िस आधार पर क‍िया जायेगा, सैलरी क्‍या दी जायेगी, आवेदन शूल्क क्‍या होगा, क‍िस लोकेशन के उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं, जॉब लाकेशन क्‍या होगी, आद‍ि महत्‍वपूर्ण जानकारीयां इस पोस्‍ट को पढकर प्राप्‍त कर सकते हैं।

Chhattisgarh मे की जा रही सभी भर्तीयों की सूचना Cg Govt Jobs पेज पर दी जाती है। इन भर्तीयों की अपडेट सबसे पहले पाने के ल‍िए हमारे Whatsapp एवं Telegram ग्रुप से अवश्‍य जुडें।


Join WhatsApp Group
|| Join Telegram Group

SECR Official Notification Pdf एवं ऑनलाइन आवेदन करने का ल‍िंंक पोस्‍ट के अंत मे द‍िया गया है।

SECR Recruitment Notification Details 2022

Post NameVacancies
Trade Apprentice1033

DRM Office, Raipur Division

TradeUREWSOBCSCSTTotal
Welder (Gas & Electric)4812321809119
Turner300821110676
Fitter8020533015198
Electrician6215422312154
Steno Grapher (English)030103020110
Steno Grapher (Hindi)030103020110
Comp. Oper. & Prog. Assistant030103020110
Health & Sanitary Inspector060205030117
Machinist120308050230
Mechanic Diesel120308050230
Mech. Refrig. & Air Conditioner050103020112
Mechanic Auto Electrical & Electronics120308050230
Total2767018910853696

Wagon Repair Shop, Raipur

TradeUREWSOBCSCSTTotal
Fitter5614382111140
Welder5614382111140
Machinist080205030220
Turner060204020115
Electrician060204020115
Comp. Oper. & Prog. Assistant02010101005
Steno Grapher (Hindi)010010002
Total13535915026337

Important Dates (महत्‍वपूर्ण त‍िथीयां)

  • आवेदन करने की अंत‍िम त‍िथी: 24th May 2022

Application Fee (आवेदन शुल्‍क)

No Application Fee

Educational Qualification (शैक्षण‍िक योग्‍यता)

Passed 10th class examination under 10+2 system of education of its equivalent

  • शैक्षण‍िक योग्‍यता के बारे मे अध‍िक जानकारी के ल‍िए Official Notification अवश्‍य पढें।

Eligibility (पात्रता)

  • कौन आवेदन कर सकता है इन पदों के ल‍िए- Chhattisgarh के उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।
  • जॉब लोकेशन क्‍या होगी- Chhattisgarh

Age Limit (आयु सीमा)

15-24 years as on 1st July 2022

  • आयु सीमा मे छूट न‍ियमानुसार दी जायेगी संबंधीत जानकारीयों के ल‍िए Official Notification को अवश्‍य पढें।

10th Pass Govt Jobs | 12th Pass Govt Jobs

Pay-Scale / Salary Details (वेतनमान)

  • वेतनमान से संबंधीत सटीक जानकारी के ल‍िए व‍िभागीय व‍िज्ञापन (Official Notification) अवश्‍य पढें।

Selection Process (चयन प्रक्र‍िया)

  • शैक्षण‍िक योग्‍यता के आधार पर मेर‍िट ल‍िस्‍ट तय्यार कर (10th and ITI)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • के आधार आवेदकों का चयन क‍िया जायेगा।

How To Apply (आवेदन कैसे करें)

  • आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं।
  • सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध है इन पदों पर आवेदन करने से पहले व‍िभाग (secr.indianrailways.gov.in) के द्वारा जारी क‍िया गया व‍िभागीय व‍िज्ञापन (SECR Vacancy Notification 2022) अवश्‍य पढें।
  • पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को नीचे द‍िये गये (Apply Online) लि‍ंंक के माध्‍यम से व‍िभाग (South East Central Railway (SECR)) की वेबसाइट (secr.indianrailways.gov.in) पर जाना होगा एवं आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां भरनी होंगी।
  • क‍िसी भी प्रकार की त्रुटी से बचने के ल‍िए फॉर्म मे भरी हुई सभी जानकारीयों को दुबारा चेक करें।
  • इसके बाद स्‍कैन क‍िए गए दस्‍तावेज जैसे पास्‍पोर्ट साईज फोटो, आवेदक के हस्‍ताक्षर (Signature) एवं अंगूठे का न‍िशान (Thumb Impression) आद‍ि को अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान  करना होगा।
  • भव‍िष्‍य के उपयोग के ल‍िए आवेदन फॉर्म का प्र‍िंट न‍िकाल कर रख लें।

Important Links (महत्‍वपूर्ण ल‍िंक)

Application Form | Official Notification | Official Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *