छ.ग. Pre B.Sc B.Ed प्रवेश परीक्षा ऑनलाईन फार्म 2020
CG Pre B.Sc B.Ed Online Form 2020 – Eligibility, Syllabus, Admit Card, Exam Date, Counselling Date, and Full Notification – छत्तीसगढ व्यापम ने Pre B.Sc B.Ed 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया है। जो उम्मीदवार B.Sc B.Ed मे प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आवेदन से संबंधित सभी जानकारी जानने के लिए इस लेख को पढ़ सकते हैं। एवं दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CG Pre B.Sc B.Ed Online Form 2020 – Full Notifications
Important Dates
- आवेदन करने की प्रारंभीक तिथी: 17/04/2020
- आवेदन करने की अंतिम तिथी: 03/05/2020 up to 05.00 PM Only.
- ऑनलाइन आवेदन मे त्रूटी सुधार की सुविधा: Notified Soon
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथी: Notified Soon
- परीक्षा की तिथी: Notified Soon
- परीक्षा का समय: Notified Soon
Application Fee
- Generel/EWS (सामान्य वर्ग): 200/-
- OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग): 150/-
- SC/ST (अजा/अजजा): 100/-
- PH/PWD (दिव्यांग): 100/-
CG Pre B.Sc B.Ed Online Form 2020 – Important Points
- त्रूटी सुधार के लिए हार्ड काॅपी/साॅफ्ट काॅपी में व्यापम को भेजा गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- त्रूटी सुधार हेतु अभ्यर्थी “ Track Application Status” में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन ID डालेगा । फिर Captcha Enter करेगा । तदुपरांत OTP उसके ई-मेल व मोबाइल पर उपलब्ध होगा । OTP प्रविष्ट करने के बाद अभ्यर्थी को अपना ऑनलाइन आवेदन दिखेगा ।
- अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में पूर्व में की गई प्रविष्टियों को सुधार सकता है।
- त्रूटी सुधार हेतु अभ्यर्थी को 20/- रू. का शुल्क ऑनलाइन अदा करना होगा । शुल्क जमा होने के उपरांत ही
सुधार की गई प्रविष्टियाॅं मान्य होगी । - अगर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने के उपरांत श्रेणी (Category) में सुधार करता
है तो परीक्षा शुल्क की अंतर की राशि का वहन वह स्वयं करेगा किन्तु अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क की राशि पूर्व में
अधिक दी गई है तो व्यापम द्वारा उसे वापस नहीं किया जा सकेगा ।
CG Pre B.Sc B.Ed Online Form 2020 – Eligibility
आवेदन हेतु पात्रता के संबंध में विभागीय प्रवेश नियम देखें । केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय प्रवेश नियम में दी गई शर्तें पूरी करते हों। मात्र आवेदन पत्र प्रेषित करना अथवा परीक्षा मे सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है ।
CG Pre B.Sc B.Ed Online Form 2020 – Admit card related information
- परीक्षा के लगभग 10 दिन पूर्व एडमिट कार्ड इसी वेबसाइट (Cg Vyapam) पर अपलोड किया जायेगा इसे प्राप्त करने के लिए इसी वेबसाइट (Cg Vyapam) में अपना 15 कैरेक्टर का Registration ID डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं । परीक्षा पश्चात भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें । काउंसलिंग के समय इसे प्रस्तुत करना होगा । एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जावेगा ।
- पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।
CG Pre B.Sc B.Ed Online Form 2020 – How To Apply
- आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं।
- पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को नीचे दिये गये लिंंक के माध्यम से विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा एवं आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां भरनी होंगी | इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा|
CG Pre B.Sc B.Ed Online Form 2020 – Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Join Our Groups To Get Latest Notifications
Latest and Upcoming Sarkari Jobs 2020
- CISF Constable Tradesman Recruitment 2022 | 787 Posts | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती
- ITBP Assistant Sub Inspector Vacancy 2022 | 24 Posts | भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्ती
- Indian Army Junior Commissioned Officer Vacancy 2022 | 128 Posts | भारतीय सेना भर्ती
- FSNL Vacancy 2022 | 22 Posts | फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड भर्ती
- SBI Probationary Officer Vacancy 2022 | 1673 Posts | भारतीय स्टेट बैंक भर्ती
- UPSC ESE Vacancy 2022 | 327 Posts | संघ लोक सेवा आयोग भर्ती
- UPSC Labour Enforcement Officer Vacancy 2022 | 54 Posts | संघ लोक सेवा आयोग भर्ती
- NABARD Vacancy 2022 | 177 Posts | राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक भर्ती
- CISF ASI and Head Constable Vacancy 2022 | 540 Posts | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मे की जा रही 12वीं पास के पदों पर बम्पर भर्तीयां